अब और आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ा।घरों में इस्तेमाल होने वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में आज 50 रुपये की बृद्धि हुई।आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 1037.50 रुपये हो गयी।वही कार्मशियल सिलेंडर की कीमतों में 102 की वृद्धि ।वही दिल्ली में अब कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 2355.5 रुपये है। वही 5 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत भी बढ़कर 655 की हो गयी।
अभी घरेलू सिलेंडर की कीमत 987.50रुपये के लमसम थी।