IPL 2024 में रविवार को को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही केकेआर की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वही दूसरी इस मैच में लखनऊ सुपर जांयट्स को नुकसान का सामना करना पड़ा है। इसी बीच मैच में मिली जबरदस्त हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल में काफी निराशा नजर आई। उन्होंने अपनी टीम के इस प्रदर्शन को खराब बताया। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 98 रनों से जीत हाशिल किया ।
कोलकाता नाइट राइजर्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल में मिला हार के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। केकेआर की जीत में उनके ऑलराउंडर और सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण का रोल सबसे अहम रहा। वहीं केकेआर के गेंदबाजों ने भी इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। राहुल ने मैच के बाद कहा कि हमारे सामने बड़ा लक्ष्य था। बल्ले, गेंद और फील्डिंग में हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया। हमारा प्रदर्शन आज उम्मीदें के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने आगे कहा कि विकेट अच्छा था, पिच इतनी खराब नहीं थी। लेकिन लक्ष्य 20-30 रन अधिक था। हमारी बल्लेबाजी काफी खराब रही। हमें रणनीति के अनुसार चलना चाहिए था जो हम नहीं कर सके।