गोरखपुर।मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्बन्धित उद्यमियों गीडा उद्योग विभाग बैंक इत्यादि से वार्ता करते हुये गीडा क्षेत्र में काॅमन इफलूयेन्ट ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (सी॰ई॰टी॰पी॰) की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर किये जाने के सम्बन्ध में सी॰ई॰ओ॰ गीडा को निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को देते हुए कहा कि जनपद में ऐसा सकारात्मक वातावरण बनाना है जिससे उद्योग स्थापना में प्राईवेट निवेश में वृद्धि हो। बैठक में कालेसर जीरो प्वाईंट पर लगने वाले जाम के समाधान हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात को सुचारू व्यवस्था स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा गोरखपुर शहर के अन्दर बड़े वाहनों के आवागमन हेतु समय सीमा निर्धारित करने के भी निर्देश दिये गये।