गोरखपुर । जनता इंटर कॉलेज में सोमवार को बाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा । इसमें बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी । जिले के कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और समाजसेवी संगठनों के लोग भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
बाल स्वास्थ्य मेले में छात्र छात्राओं समेत करीब एक हजार बच्चे प्रतिभाग करेंगे। आयोजक संस्था सेफ सोसाइटी के निदेशक विश्व वैभव शर्मा ने बताया कि मेला सुबह दस बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक चलेगा। इसमें कुशल चिकित्सकों द्वारा बच्चों के खून की जांच, दांतों की जांच, आंखों की जांच, वजन, लम्बाई आदि की जांच कर मौके पर ही दवा भी दी जाएगी। साथ ही संचारी रोगों की पहचान और कुपोषण के बारे में बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।
संस्था के वरिष्ठ कार्यकारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि इस मौके पर पहेली और मनोरंजन के माध्यम से खेलकूद व नियमित योगाभ्यास का महत्व बताया जाएगा। बाल सुरक्षा और संरक्षण संबंधी इकाइयां भी इसमें हिस्सा लेंगी। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, पिपराईच विधायक महेंद्र पाल सिंह, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन की मौजूदगी में मेले का शुभारंभ किया जाएगा।