प्रोफसर शोभा गौड़ ने ग्रहण किया कुलपति का कार्यभार…..

शिक्षा-स्वास्थ्य


गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रोफेसर शोभा गौड़ ने आज मां विंध्यवासिनी राज्य विश्ववि‌द्यालय, मीरजापुर के अन्तरिम (प्रथम) कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। पत्रकारों से बात करते हुए नवनियुक्त कुलपति ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था, संसाधन एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करना ही मेरी प्राथमिकता होगी। आने वाले समय में छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो तथा कक्षाएँ व पठन-पाठन नियमित हो इस पर जोर दिया जायेगा। पठन-पाठन व्यवस्था में यथोचित सुधार किए जाएंगे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुरूप होना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाये कि गुणवत्ता से कोई समझता न होने पाए। इस दौरान कुलसचिव अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल विश्राम यादव, प्राचार्य के बी पीजी कॉलेज, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रोफेसर अरविंद मिश्र, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह चंदेल, डॉ. अशोक कुमार पांडेय, डॉ. प्रताप सिंह, एडवोकेट दुर्गा प्रसाद गौड़, प्रो. उदय सिंह, डॉ. दुर्गेश पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *