गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज से विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत हुई। पहले दिन केवल द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय सहित कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर 13 विषयों के विभिन्न प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं आयोजित हुईं।
इन विषयों में मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, विजुअल एंड फाइन आर्ट्स, गणित एवं सांख्यिकी, बीए केमिस्ट्री आदि शामिल थे। परीक्षा में कुल 1272 परीक्षार्थियों में से 333 छात्र और 939 छात्राओं ने भाग लिया, जबकि केवल 8 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षाएं पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुईं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सूचितापूर्ण एवं अनुशासित परीक्षा आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने आज विश्वविद्यालय के आईसीटी सेल का निरीक्षण किया और महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की प्रक्रिया की समीक्षा की। इसके साथ ही, उन्होंने महात्मा गांधी पीजी कॉलेज का भी दौरा किया और परीक्षाओं के सुचारू संचालन का जायजा लिया।
कुलपति ने परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों से संवाद किया और वहां की सुविधाओं तथा प्रश्नपत्रों से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कला संकाय भवन में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया और केंद्राध्यक्ष कक्ष में जाकर शिक्षकों से परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन की जानकारी ली।