गोरखपुर। महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं सर सैय्यद अहमद खान की जयंती( सर सैय्यद डे) के अवसर पर गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के तत्व अवधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम सूरजकुंड में किया गया |
कार्यक्रम के संयोजक युवा कवि एवं शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष को देखकर के यह लगता है कि वृक्षारोपण की सबसे अधिक आवश्यकता है क्योंकि हम सब प्राकृतिक का दोहन निरंतर करते जा रहे हैं लेकिन उसके संरक्षण की कोई बात नहीं कर रहा |
इस अवसर पर कार्यक्रम के सहसंयोजक प्रकाश ने बताया कि दिल्ली से आये हुआ युटुब रॉकी अब्बास जो कि युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं कि वह किस प्रकार से यूट्यूब और सोशल मीडिया से रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं | साथ ही साथ गोरखपुर शहर के सक्रिय समाजसेवी जमशेद जिद्दी को भी सर सैय्यद साहित्य एवं सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया | इस अवसर पर नरसिंह (भगत जी), प्रकाश ,दिवाकर , सूरज शर्मा गौतम गोरखपुरी , मोहम्मद सिराज सानू,फुरकान अंसारी आदि उपस्थित रहे |