जोमैटो की नजर पेटीएम के एक बिजनेस पर, 1500 करोड़ खर्च करने की तैयारी…

टेक्नोलॉजी

जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलवरी प्लेटफार्म की नजर पेटीएम के मूवी टिकट बिजनेस पर ।इस समय संकट के दौर से गुजर रही पेटीएम कंपनी अपने मूवी व इवेंट टिकटिंग बिजनेस को बचाने की तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए ऑनलाइन जोमैटो फूड डिलवरी कंपनी से बातचीत की जारही है पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI )द्वारा बैन लगाए जाने के बाद पेटीएम को बड़ा झटका लगा है । ऐसे में कंपनी की गिरती सेल्स को संभालने के लिए कई विकल्प ढूढ रही है। अभी अपने कंपनी में बढ़ी संख्या में अपने स्टाफ की छंटनी कर कुछ कारोबार हटाकर पेटीएम अपने पेमेंट बिजनेस पर ध्यान देना चाहती है। जोमैटो ने पेटीएम की मूवी टिकट बिजनेस को खरीद सकता है इस डील को लेकर दोनों कम्पनियों में बीच बात चल रही है ।रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम की इस बिजनेस डील की वैल्यू 1500 करोड़ बताई जा रही हैं बताते चले, इस पेटीएम के बिजनेस को खरीदने के लिए अनेको कंपनियां कोशिश में है। अगर जोमैटो इस बिजनेस को खरीदने में सफल रहा तो ये इसका दूसरा बिजनेस होगा, इससे पहले ब्लिंकिट को4447 करोड़ में खरीदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *