धारावाहिक CID के इंस्पेक्टर फ़्रेडिक्स की हुई मौत…………… CID के ‘इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स’ एक्टर दिनेश फडनीस। हार्ट अटैक के बाद हुए थे एडमिट।हार्ट अटैक आने के बाद दिनेश बीते कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे। जिसके बाद उनका आज 57 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।