महेवा मंडी में चोरों का आतंक चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद……

आस-पास

गोरखपुर। गल्ला मंडी महेवा में चोरों का आतंक , अंकुश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि सुबह चोरों ने गल्ला मण्डी मेहवा में सुबह लगभग 6-10 बजे सरसों तेल का ट्रक रमा ट्रेडिंग कंपनी के दुकान के सामने खड़ी थी उस माल वाहन के तीन तिरपाल काटने के बाद दो सरसों तेल के गत्ते फांट कर सरसों तेल 500 ग्राम की 46 बोतल बोरी में भर कर चोर रफू चक्कर हो गया । ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं जिसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के साथ फल मंडी चौकी एवं थाना अध्यक्ष रामगढ़ताल को दिया गया जिसपर पुलिस घटना की तहकीकात कर घटना के शीघ्र खुलासा करने के साथ माल बरामदगी का अश्वासन दिया है सिंघानिया ने कहा है कि मण्डी में सुरक्षा को खिलवाड़ बना दिया गया है अभी पिछले हफ्ते ही चोरों ने ताला तोड चोरी कर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी थी पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया उसकी उदासीनता ही आज की चोरी की घटना है सिंधानिया ने पुलिस प्रशासन से पुनः मांग की है व्यापारियों के प्रतिष्ठानों कि सुरक्षा व्यवस्था शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त कर व्यापारी समाज में भय के वातावरण को समाप्त कर चोरी की घटनाओं का खुलासा कर सामान की बरामदगी शीघ्र अति शीघ्र कराई जाएं नहीं तो व्यापारियो की सुरक्षा व्यवस्था में हो रही लापरवाही को पुलिस उच्च अधिकारियों से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी चौकी प्रभारी एवं थानाध्यक्ष की होगी व्यापारियो के वहां हुई चोरी का शीघ्र अति शीघ्र खुलासा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *