स्वस्तिका सेवा संस्थान गोरखपुर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर, ब्रह्मपुर में विजय शंकर पाठक स्मृति छात्रवृत्ति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया । सामाजिक विकास से जुडी स्वस्तिका सेवा संस्थान ने दो वर्ग प्राथमिक जिसमें कक्षा 5 तक व जूनियर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए प्रश्नपत्र दिए । प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रुपये द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 700 रुपये तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपये का नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । दोनों वर्गों में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले सांत्वना पुरस्कार प्रमाण पत्र दिया गया । संस्था के महा मंत्री रण विजय पाठक ने स्मृति शेष विजय शंकर पाठक की स्मृति में उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के बच्चों को राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति की तैयारी के लिए 10 पुस्तके भी भेंट की ।
प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपुर भारत भूषण जायसवाल ने कहा कि संस्था द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए ग्रामीण और परिषदीय बच्चों का चुनाव करना बहुत सराहनीय है । बच्चों को उत्साहित करते हुए बी इ ओ ने कहा प्रतियोगिताए हमारी मनोबल को बढाती है । हमे और अच्छा करने की प्रेरणा देती है । पुरस्कार और प्रमाणपत्र को हम कभी भूल नहीं पाते । आप सब ऐसे ही मन लगाकर और तन्मयता से अपना ज्ञानार्जन करते रहिए । निश्चित तौर भविष्य आपका उज्जवल है । प्रतियोगिता परिणाम घोषित करते संस्था के महामन्त्री ने बताया कि जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आंचल , द्वितीय स्थान काजल, तृतीय स्थान अंजनी को प्राप्त हुआ है ।वहीं प्राथमिक वर्ग से प्रथम स्थान संजना, द्वितीय स्थान प्रिया व तृतीय स्थान काजल को प्राप्त हुआ है । इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में स्वास्तिका सेवा संस्थान के पदाधिकारी , स्वयंसेवकों के अलावा विकास खंड ब्रह्मपुर के शिक्षक संगठन के मंत्री डॉ चन्द्रभूषण तिवारी, डॉ प्रतिमा मिश्रा, श्वेता उपाध्याय ,अपूर्वा ,राकेश कुमार ,अभय कुमार पाठक, श्रीमती सोना समेत सभी अनुदेशक,गणमान्य ज़न की सराहनीय भूमिका रही ।