एशियन चेम्पियनशिप ट्रॉफी में अपने आखिरी मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया।इसके साथ ही भारत ने मैच जीतने का शिलशिला जारी रखा। भारत ने अपने सारे 5 मैच जीत कर में अपने ग्रूपस्टेज की अंक तालिका में शिर्ष पर बनी रही। भारत ने इस मैच को जीतने से पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना रखी थी। अब पाकिस्तान की इस हार से पाकिस्तान की टीम इस सृंखला से बाहर हो गयी। सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतने जरूरी था। यदि यह मैच पाकिस्तान ड्रा भी अगर कराता तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुच सकता था। औऱ यहां पर पाकिस्तान का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया। भारत ने मैच के चारों कवाटर में एक एक गोल किये ।पहले दोनों क्वाटर में हरमनप्रीत सिंह ने अपने पेनाल्टी कार्नर को गोल मेंन बदल दिया। भारत की तरफ से तीनो गोल पेनॉल्टी कॉर्नर से आये ।जिसमे दो गोल हरमनप्रीत सिंह औऱ एक गोल जुगराज सिंह ने किया।