टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में कमाल की पारी खेली. कोहली के 186 रनों की बदौलत ही भारत पहली पारी में 571 रन बना पाया और ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की लीड ले पाया. विराट कोहली की यह पारी उनके नैचुरेल खेल से काफी अलग था
भारत टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकों के इंतज़ार को खत्म किया. विराट कोहली को इस शतक के लिए करीब साढ़े तीन साल तक इंतजार करना पड़ा. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने विराट कोहली की पारी के दमपर 571 रन बनाए।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 364 बॉल में 186 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 15 चौके जड़े, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 51.09 का रहा. विराट कोहली की यह पारी उनके नैचुरल गेम से काफी अलग थी. जिसका जिक्र कमेंट्री कर रहे कई दिग्गजों ने भी किया और बताया कि यह विराट कोहली के गेम से एकदम अपने नेचुरल गेम में दिखे।
विराट कोहली एक लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट में बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे. पिछले करीब साढ़े तीन साल से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं जड़ पाए थे. अहमदाबाद टेस्ट से पहले भी विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहतर नहीं जा रही थी ऐसे में विराट कोहली ने इस मैदान में अपने गेम को बदला और क्रीज़ पर टिके रहने का फैसला किया. विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेली गई इस पारी में सिर्फ 51 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, यानी वह दो बॉल पर 1 ही रन बना रहे थे.