अभी हाल ही में आये तुर्की में भूकंप की तभाही में पूरी दुनिया इस दृश्य को देख कर व सुनकर लोगो को झकझोर दिया , इसमें लगभग डब्लू एच ओ के अनुसार बत्तीस हजार से ज्यादे मौत होने की खबर आ रही है ।तुर्की में आई भूकंप में भारत मदद।करने में सबसे आगे रहा ।तुर्की में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के ऑपरेशन दोस्त के तहत जल्द ही प्लान बनाने की बजह से भारत एक तरफ अपने दोस्त तुर्की को24 घण्टे के अंदर ही मदद भेजने में कामयाब रहा।आज ऑपरेशन दोस्त के अभियान के कारण भारत सबसे जल्दी तुर्की को मदद करने में शामिल रहा। बचाव कार्य मे भारत सबसे पहले पहुचा। आज पूरे विश्व मे इसकी सराहना की जा रही है।