15 वे यूनिवर्सल चैलेंजर ट्रॉफी सिकाई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 15 दिसंबर को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित हुआ था हर प्रदेश से लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया। गोरखपुर से 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया। जिनमें से 58 किलो वेट कैटेगरी में बजरंगी कुमार जायसवाल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया,और नटराज मार्शल आर्ट्स एंड योगा के कोच को बेस्ट कोच ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। बुद्धा वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक रवि कुमार गौतम ने खिलाड़ियों को बुके देकर के सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।