सीएम के आदेश पर कंस्ट्रक्शन कंपनी की सीएसआर फंड से दी गई धनराशि
गोरखपुर, 10 दिसंबर। शिक्षा मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता का विषय है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण के दायरे में आने से बेलघाट के एक इंटर कॉलेज का निर्माण उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीएसआर फंड से कराने की घोषणा की थी और शनिवार को इसे पूरा भी कर दिया। मुख्यमंत्री ने कॉलेज के प्रधानाचार्य को सीएसआर फंड से 65 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इसके लिए सीएम योगी की खूब प्रसंसा की।
जुलाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनेक्सी भवन सभागार में हाई स्कूल और इंटर के मेधावियों से संवाद किया था। इसी दौरान शक्ति इंटर कॉलेज बेलघाट के प्रधानाचार्य विनोद कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए विद्यालय की भूमि व भवन का बैनामा सहमति के आधार पर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण को कर दिया गया है। उन्होंने बैनामा का प्रतिफल विद्यालय संचालन के लिए पर्याप्त न हो पाने के कारण सहयोग का अनुरोध किया था। इस पर मुख्यमंत्री ने सीएसआर फंड से शक्ति इंटर कॉलेज के भवन का निर्माण कराने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए चयनित कंस्ट्रक्शन कंपनी एप्को द्वारा सीएसआर फंड से 65 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई। इस धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट सीएम योगी ने शनिवार को शक्ति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद त्रिपाठी को अपने हाथों से प्रदान किया।