गोरखपुर शाहपुर थाना क्षेत्र 7 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विकास को गोली मार दिया गया था जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था लखनऊ ले जाते समय बाराबंकी के पास विकास की मृत्यु हो गई थी घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को एसओजी टीम व शाहपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पंकज त्रिपाठी पुत्र नर्वदेश्वर त्रिपाठी निवासी राजनगर कालोनी आस्था अस्पताल के सामने थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर शिव निषाद उर्फ लकी पुत्र पल्टू निषाद निवासी हरसेवकपुर नं0 01 शिव मन्दिर टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर शिवेश दत्त त्रिपाठी पुत्र राकेश कुमार त्रिपाठी ग्राम करही पोस्ट बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर हाल पता 1281F न्यू कालोनी सिंघड़िया कूड़ाघाट थाना कैंट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से आलाकत्ल 32 बोर पिस्टल अभियुक्त शिव निषाद उर्फ लकी द्वारा फायर करना तथा असलहे को अभियुक्त शिवेश दत्त त्रिपाठी को देना तथा अभियुक्त शिवेश दत्त त्रिपाठी द्वारा असलहे को छिपा देना व पकडे जाने पर उसके निशानदेही पर आलाकत्ल पिस्टल का बरामद होना जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 550/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ।
मृतक विकास तिवारी पुत्र रविन्द्र नाथ तिवारी निवासी ग्राम तिलौली उर्फ डेहरी थाना खुखुन्दु जनपद देवरिया हाल पता म0नं0- EWS 482,83 राप्तीनगर फेज 4 थाना शाहपुर गोरखपुर 07 अक्टूबर 2022 को ट्रेंड्स असुरन के पास मेला देखने गया था कि विपक्षीगणों द्वारा एक साजिस के तहत एक राय होकर जान से मारने की नीयत से गाली देते हुए ललकारते हुए तीन राउंड फायर कर गोली मार दिया जिससे मृतक गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाने पर स्थिति गम्भीर होने पर वहां के डाक्टरो द्वारा रेफर कर दिया गया इलाज के लिये मेदान्ता हास्पिटल लखनऊ ले जाने पर रास्ते में मृत्यु हो गया मृतक के पिता रविन्द्र नाथ तिवारी द्वारा थाना शाहपुर पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा लिखवाया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने हत्या में सम्मिलित के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई को लगाया था पुलिस अधीक्षक नगर ने क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ व प्रभारी निरीक्षक शाहपुर वह घटना में संलिप्त अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था जिसके फलस्वरूप हत्या में संलिप्त तीन अभियुक्तों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।विवेचना से प्रकाश में आया कि मृतक विकास तिवारी एवं पंकज त्रिपाठी में चार पांच महीनो से पैसो के हिसाब को लेकर काफी मन मुटाव हुआ था । विकास तिवारी द्वारा अभियुक्त पंकज त्रिपाठी को सार्वजनिक रुप से अशब्द बोले गये थे इसी बीच जुलूस के दौरान लकी निषाद से विकास का झगड़ हो गया था इस बात को लकी ने पंकज से बतायी, पंकज ने लकी को उकसा दिया कि विकास तिवारी मुझे भी बेइज्जत किया है तुम इसे देख लो और पंकज के साजिस के तहत उकसाने पर लकी ने गोली मार दी तथा वहां मौजूद शिवेश दत्त त्रिपाठी द्वारा हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को ले करके छिपा दिया गया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह भी रहे मौजूद।