गोरखपुर, देश के मशहूर हरफनमौला गायक किशोर कुमार के 93वीं जयंती के अवसर पर किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किशोर कुमार फेस्टिवल के अंतर्गत कार्यक्रम "नाच मेरी जान" का आयोजन हुआ जिसमें किशोर कुमार के गानों पर डांस व रेक्ट्रो फैशन शो का कार्यक्रम पार्क रोड स्थिति होटल क्लार्क के सभागार में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि ज्योतिर्विद पं0 नरेंद्र उपाध्यक्ष रहे जो कार्यक्रम की शुरुआत किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया ।
किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी विगत 2001 से किशोर कुमार जी की जयंती मनाते चला आ रहा है और 2015 से इस कार्यक्रम को फेस्टिवल का रूप दे दिया गया जिसमें 4 दिन तक लगातार विभिन्न कार्यक्रम होते रहते हैं, इसी संदर्भ में कार्यक्रम के आज तीसरे दिन बुद्धवार को किशोर कुमार जी के गाए गीत पर प्रतिभाग किए कलाकारों द्वारा कार्यक्रम "नाच मेरी जान फटाफट" के अंतर्गत डांस किया गया जिसमें डॉ आशा कलवर ने परदेसिया सच है पिया... पर बेहतरीन डांस किया तो सौम्या मिश्रा व खुशी यादव ने पायल वाली... मुस्कान गुप्ता भीगी भीगी रातों में.... अभिजीत सिंह कुछ तो लोग कहेंगे.... अनन्या राव नीले नीले अंबर.... खुशी श्रीवास्तव मेरे सपनों की रानी.... नेहा तिवारी जय जय शिव शंकर.... सीमा गुप्ता तुम संग प्रीत लगाई.... और नरेंद्र कुमार द्वारा ग्रुप डांसकर खूब वाहवाही लूटी । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेत से बना किशोर कुमार का आकृति जिसको सुभसा स्कल्पटर्स फाउंडेशन के कलाकार सुशील गुप्ता ,भास्कर विश्वकर्मा ,धर्मराज राणा ,सुजीत, रौशन,निखिल ने बनाया, किशोर के दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई और सेल्फी प्वाइंट रहा । कार्यक्रम का संचालन चार बच्चों ने बेहतरीन गेटअप में किया जिसमें आर्नव किशोर कुमार के गेटअप तो आभाष भोले,इशान महमूद और आयुष कलकतिया के गेट में बेहतरीन संचालन किया और दर्शकों की वाहवाही लूटी । कार्यक्रम के बीच में किशोर कुमार से जुड़े सवालों को पूछा गया और सही जवाब बताने वाले को इनाम के रूप में दीवाल घड़ी दी गई इसके अलावा सभी दर्शकों के लिए कूपन सिस्टम भी रखा गया था जो अपने नाम का कूपन बाक्स में डालें गये और उसमें से पांच लकी विजेता को ब्लूटूथ स्पीकर दिया गया । गुरुवार को कार्यक्रम के चौथे दिन किशोर कुमार के गाए हुए गीतों को गायक कलाकारों द्वारा गाया जाएगा और इसमें भी लकी ड्रा के माध्यम से विजेता को स्मार्ट घड़ी और कार्यक्रम में प्रतिभाग किए बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए एक बेहतर मंच बताया और इस तरह के संगीतमय आयोजन लगातार शहर में होने चाहिए ताकि नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले और आगे बढ़ने का मौका मिले ।
कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी देते हुए अनुराग सुमन ने बताया पिछले 21 वर्षों से लगातार किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी किशोर कुमार के जन्मदिन पर एक संगीतमय संध्या का आयोजन करती चली आ रही है इसी श्रंखला में 2016 से चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल की गोरखपुर में शुरुआत हुई जो पूरे देश में किशोर कुमार फेस्टिवल सिर्फ अपने गोरखपुर में मनाया जाता है । कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में किशोर कुमार के प्रेमी किशोर कुमार आर्टिस वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य दर्शक के रूप में उपस्थित रहे । अंत में कार्यक्रम संयोजिका एवं संस्था की सचिव दीप्ति अनुराग ने सभी किशोर दा के प्रेमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और किशोर कुमार फेस्टिवल में शामिल होने का अनुरोध किया ।