एसएसपी जोगिंदर कुमार के निर्देश पर तिवारीपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के विभिन पॉइंट पर दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। डोमिनगढ़ पॉइंट पर सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे ने चार पहिया वाहन में पिकअप लोडर गाड़ियों पर विशेष चेकिंग चलाया क्योंकि लोडर गाड़ियों से गोवंश की तस्करी की जाती है जिसको लेकर ऐसी गाड़ियों पर विशेष फोकस करते हुए चेकिंग की गई।इसके अलावा सूर्य विहार चौकी इंचार्ज विकास कुमार सिंह द्वारा सूरजकुंड इलाके में रेसर गाड़ियों से चलने वाले नवयुवकों की जांच पड़ताल की गई।बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले लोगों का चालान किया गया और कुछ को हिदायत देते हुए छोड़ा भी गया।
चार पहिया वाहन चलाने वालों के सीट बेल्ट की चेकिंग की गई और नशे की हालत में गाड़ी ना चलाने के लिए भी जागरूक किया गया। वाहन चलाते वक्त वाहन के जरूरी कागजात साथ लेकर चलने के लिए भी लोगों को हिदायत दी गई