अभी तक हर व्हाट्सएप ग्रुप में सदस्यों की संख्या 256 तक सीमित थी, लेकिन अब नया अपडेट करते हुए इस संख्या को दोगुना कर दिया गया है। यानी इस लिमिट को बढ़ाकर अब 512 कर दिया गया है। इसके अलावा अब व्हाट्सएप पर 2 जीबी तक की फाइल आसानी से शेयर की जा सकेगी।इसके अलावां वॉयस कॉल के दौरान 32 लोग एक साथ जुड़ सकेंगे।।