Dyson कंपनी अब घर के काम करने के लिए रोबोट तैयार कर रहा है अपनी डिज़ाइन शेयर की……..

टेक्नोलॉजी

Dyson एक वैक्यूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी है, कंपनी ने अब मार्केट में रोबोट बनाने के अपने बारे में इसकी जानकारी दी है, Dyson ने जानकारी दी है कि अब घर के काम करने के लिए वो रोबोट बनाने जा रहे है, इसको लेकर कंपनी ने डिजाइन भी करके दिखाया है.

कंपनी ने अपने रोबोट के जो इमेज शेयर किए हैं उसमें मशीन की फाइन मोटर स्किल्स, प्लेट को उठाने, सोफा को वैक्यूम करने और बच्चे के टॉय को लिफ्ट करते हुए दिखाया है, वैक्यूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि इसका मकसद ऑटोमैटिक डिवाइस बनाना है जो घर का और दूसरे काम कर सके.

Dyson Robot
के अनुसार ऐसे डिवाइस को साल 2030 में रिलीज किया जा सकता है. कंपनी ने इससे पहले Dyson 360 Eye रोबोट वैक्यूम क्लीनर को साल 2014 में लॉन्च किया था।

घर के काम करने वाले रोबोट्स बनाने के लिए कंपनी इंजीनियर्स की भी हायरिंग कर रही है. इसके लिए कंपनी अभी फिलहाल 250 रोबोटिक्स इंजीनियर्स को हायर कर रही है. ये वैसे इंजीनियर्स होंगे जो कंप्यूटर विजन, मशीन लर्निंग, सेंसर्स में एक्सपर्ट्स होंगे।

कंपनी ने कहा है कि अगले पांच साल में 700 से ज्यादा इंजीनियर्स को हायर करने का सोच रही है. Dyson के अनुसार, इसने इस साल अपने वर्कफोर्स में 2 हजार नए कर्मचारियों को ऐड कर लिया है, रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यूके का सबसे बड़ा रोबोटिक्स रिसर्च सेंटर भी बनाने की तैयारी में है।

Dyson के अनुसार, ये फ्यूचर रोबोटिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है आपको बता दें कि कंपनी ने साल 2020 में लगभग 3.45 बिलियन डॉलर इनवेस्ट करने का प्लान बनाया था. इसमें रोबोटिक्स, न्यू मोटर टेक और मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर में भी इनवेस्टमेंट का प्लान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *