डीएम ने राजस्व प्रशासन के साथ की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश………

आस-पास

गोरखपुर। जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में राजस्व प्रशासन की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक आश्रित का वरासत ऑनलाइन कराने के बाद दिए गए समय के अंदर किया जाए आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित पड़े मामलों को वादी से वार्ता करने के बाद तत्काल निस्तारित करने का संबंधित अधिकारीगण कार्य करें। आज रविवार को जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व प्रशासन तथा अन्य राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कर प्राप्तियो पर विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कर-करेत्तर एवं राजस्व की वसूली के इसके अलावा स्टाम्प रजिस्ट्रेशन । जिलाधिकारी द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में आबकारी,परिवहन, विद्युत ,एवं खनन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के प्राप्ति पर किया जाये वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी विभागों कोआई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के तत्काल निस्तारण के भी निर्देश दिए। समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों का तत्काल अनुपालन करें, जिससे कोर्ट की अवमानना की स्थिति न पैदा होने पाए, साथ ही अपने स्तर से जारी किए गए सभी आदेशों के अनुपालन की स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहे। उन्होंने कहा कि न्यायिक वादों के निस्तारण के लिए 1 सप्ताह का चिन्हीकरण अभियान चलाकर, लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा लगातार एक महीने अभियान चलाकर उनका मौके पर अनुपालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने लेखपालों द्वारा जारी किए जाने वाले आय एवं जाति प्रमाण पत्रों की जांच करने एवं गलत पाए जाने पर संबंधित लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए,साथ ही जाति प्रमाण पत्र विशेषकर अनुसूचित जाति/जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने के दौरान संबंधित व्यक्ति के सबसे पुराने राजस्व रिकॉर्ड को ही आधार बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के लिए आवेदक को रिसीविंग पर्चा उपलब्ध कराने की व्यवस्था अवश्य करें। जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष हुए पट्टों के आवंटन की सूची बनाकर उस पर पट्टेदारों को कब्जा दिलाने के भी निर्देश दिए,जिससे पट्टेदारों को कब्जे के लिए बार-बार भटकना न पड़े। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने संबंधित तहसीलों में भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने एवं वरासत के मामलों का अभियान चलाकर उसके निस्तारण करने के निर्देश दिए। समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने बैंको द्वारा उपलब्ध कराए ऋणों के दस बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित एसडीएम खजनी पवन कुमार एसडीएम चौरीचौरा रजत वर्मा एसडीएम गोला रोहित मौर्य एसडीएम बांसगांव दुर्गेश मिश्रा एसडीएम सहजनवा सुरेश राय एसीएम विनय पांडेय एसओसी माता दिन मौर्य एआरओ विनोद कुमार सिंह सदर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *