साइबर सेल ने छात्रों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक सेडिका में चलाई क्लास……….

आस-पास शिक्षा-स्वास्थ्य

     गोरखपुर : सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज में कम्प्यूटर साइंस एंव साईबर विभाग की साइबर सेल ने जागरूकता अभियान की क्लास चलाई। कार्यक्रम में साइबर क्राइम के टीम के सदस्य उपनिरीक्षक विनय सिंह और उपनिरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी और हेड कांस्टेबल जया रंजन यादव, खुश्बू मौर्या, ज्योति पाठक, प्रमोद यादव तथा सेण्ट ऐण्ड्रयूज के प्रोफेसर मो. तनवरी आलम, डाॅ0 एस0डी0 राजकुमार, डाॅ.जे.पी. यादव ने साईबर अपराध से सतर्क रहने की बारीकियों पर चर्चा की। साइबर लाॅ की छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में साइबर से सम्बंधित जागरूकता के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम द्वारा अवगत कराया गया कि किस प्रकार से साइबर क्राइम से आप बच सकते है। तथा अपने डाटा को कैसे सुरक्षित रखा जाए जिससे साइबर अपराध से खुद को तथा दूसरों को जागरूक  किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 जे0के0 लाल ने की। कार्यक्रम के अन्त में साइबर विभाग की अध्यक्ष डाॅ0 मिनाक्षी जाॅन ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर साइबर लाॅ छात्र-छात्राओं के साथ-साथ लगभग 400 विद्यार्थियों की उत्साहवर्धक उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब भी साइबर क्राइम की टीम द्वारा दिया गया जिससे विद्यार्थियों का साइबर जागरूकता विषय का ज्ञानवर्धन हुआ।
    साइबर अपराध से सम्बंधित हेल्पलाइन नम्बर भी बताया गया। जिसको उपयोग करके सम्बंधित समस्या को पंजीकृत कराकर समाधान करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *