यूपी के प्रतापगढ़ अनोखी दुल्हन की विदाई,जब शादी का जोड़ा पहने हेलीकॉप्टर से उतरी दुल्हन………

देश-विदेश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हेलीकॉप्टर वाली शादी इन दिनों सुर्खियों में हेलीकॉप्टर सवार नई नवेली दुल्हन जब शादी का जोड़ा पहने गांव पहुंची तो हजारों की भीड़ दीदार करने पहुंची।, गुजरात के व्यवसायी अनिल पाण्डेय बेटे और बहू शादी के बाद पैतृक गांव पहुंचे,उनके स्वागत में खास था वह हेलीकॉप्टर, जिससे नई बहू को लेकर आया गया. यह नजारा देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुजरात के उद्योगपति अनिल पाण्डेय का यह सपना धरातल पर साकार किया गुजरात की एविएशन कम्पनी वेस्टर्न वर्ड एविएशन सर्विसेज और इसके सी ई ओ कुँवर गौरव सिंह ने और उनकी टीम ने। जहाँ चंदेलपुर जैसे गवई क्षेत्र में सीमित संसाधनों में सफलता पूर्वक हेलीकॉप्टर उतार न सिर्फ एक नजीर पेश की बल्कि इलाके का मान बढ़ाया जो आज क्षेत्र में चर्चा का बिषय भी बना हुआ है ।केवल हेलीकॉप्टर ही यहां देखने लायक नहीं था,बल्कि हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद दूल्हा और दुल्हन बीएमडबल्यू गाड़ी में जाकर बैठे और देखने वाले देखते रह गए.

हेलीकॉप्टर से उतरकर लग्जरी गाड़ी में बैठा कपल
लग्जरी कार में बैठकर दूल्हा-दुल्हन फतनपुर कोतवाली के चंदेलपुर पहुंचे. मौके पर एसडीएम समेत पुलिस, फायर और एंबुलेंस की टीम भी व्यवस्था में लगी रही. गौरतलब है कि अनिल पाण्डेय गुजरात के एक व्यवसायी हैं. आज उनकी बहू और बेटा शादी करके गुजरात से अपने पैतृक गांव चंदेलपुर पहुंचे, जहां हेलीकॉप्टर देखने वालों का तांता लगा रहा. अनिल पांडेय की गुजरात में ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री है और इनका बेटा वैभव पांडेय लंदन से एमबीए कर रहा है.
ससुर से मिले गिफ्ट को देख खुश है दुल्हन बेटे वैभव पाण्डेय का कहना है कि मुझे मौका मिला, सारे फैक्टर ठीक हुए, हमारे पिता जी और दादा जी का शौक था कि कुछ अलग हो. सबकी कृपा और दुआ होती है कि आज इतने लोग यहां आए. मैं उनका शुक्रगुजार हूं. वहीं, दुल्हन नेहा मिश्रा भी मुंबई के व्यवसायी रमेश मिश्रा की बेटी हैं, जो कि इस समय पढ़ाई कर रही हैं. नेहा ने बताया कि उनके लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज़ था, जो कि उनके ससुर जी से मिला. इसके लिए वह बहुत खुश हैं.
दादाजी का सपना था, कुछ अलग हो
वहीं, अनिल पाण्डेय के पिता पेशे से रिटायर्ड शिक्षक हैं. कैलाश पाण्डेय अपने पोते और बहू को अपने पैतृक गांव में हेलीकॉप्टर से उतरते देख गद गद हो गए. गांव के सभी लोगों ने उनके आने पर स्वागत किया और सीने को 56 इंच का बना दिया. वहीं, मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम रानीगंज और सीओ रानीगंज अतुल अंजान मौके पर दल बल के साथ जुटे रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *