शिक्षा विभाग में छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर अवैध रूप से पैसा अपने खाते में मंगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार………..

शिक्षा-स्वास्थ्य

गोरखपुर एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता

शिक्षा विभाग में छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर अवैध रूप से पैसा अपने खाते में मंगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर।आपको बताते चले कि कुछ दिनों से एसटीएफ को लखनऊ से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा से सम्बंधित पाठ्यक्रमों में दी जाने वाली छात्रवृत्ति में जिन छात्रों को छात्रवृति नही प्राप्त होती थी उनका डाटा विवरण सम्बंधित विभाग का अधिकारी बनकर सम्बंधित अधीकारी बनकर उन छात्रों को फोन कर उनको छात्रवृत्ति का लालच देकर पैसा अपने खाते में जमा करता है।
इस सम्बंध में गोरखपुर एसटीएफ टीम पुलिस उपधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शाही के नेतृत्व में कार्य कर ही रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर की छात्रवृति दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाला बलीराम सिंह अभी अपने अधियारी बाग रामलीला मैदान के पास मौजूद है व कही जाने वाला है।
सूचना मिलते ही निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एसएन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार श्रीवास्तव,तेज तर्रार कॉन्स्टेबल विनय कुमार सिंह के साथ टीम मुखबिर के साथ उसके बताये हुआ ठिकाने पर पहुँच कर लगभग 11 बजकर 50 मिनट के आस पास उस अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर पता चला कि लगभग दो वर्षों से अभियुक्त बलिराम सिंह यदि कार्य कर रहा है। वह कई शिक्षण संस्थानों से इंटरनेट के जरिये नम्बर प्राप्त कर फिर उन नम्बरों पर एनआईसी व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी बनकर छात्रवृत्ति न पाए हुए छात्रों का विवरण पूछ लेता था फिर उन छात्रों को अपने नम्बर से फोन कर छात्रवृत्ति दिलाने का लालच देकर पिछले कुछ महीनों से सरिता मौर्या के एसबीआई खाता नम्बर 36025723016 जो गजीपुर के दूल्हापुर का है तथा पीएनबी के खाता नम्बर 50474571835 जो आजमगढ़ के पते पर सरिता कार्य पत्नी कमलेश मौर्या निवासी बेलाकोट पोस्ट-शेरपुर आजमगढ़ के पते पर ये पैसा मंगवाता था।जिसके एटीएम का प्रयोग अभियुक्त खुद करता था।मील हुआ सिम के बारे में पूछने पर उसने बताया कि जिस सिम पर एनआईसी लिखा है उस सिक को मोबाइल में लगाकर बात करता था तो उनसे अपने आपको एनआईसी का अधिकारी बनकर बात करता था व इन सिमो के ट्रू कालर पर एनआईसी फीड कर देता था।
हर सिम पर अलग अलग ट्रू कॉलर समस्त विभागो का लिखकर बनाता था छात्रों को बेवकूफ शिक्षा विभाग से लेकर समस्त विभागों को।
अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए धारा 406/419/420/467/468/471/384 व 66 सी एक्ट के तहत धाराएं गोरखनाथ थाने पर पंजीकृत कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *