केंद्रीय श्रम संगठनों एवं ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाई एसोसिएशन के एसोसिएशन आह्वान पर गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन जीडी आई यू के सदस्य एलआईसी में हड़ताल पर रहे आज के हड़ताल में गोरखपुर मंडल की सभी शाखाओं के साथी हड़ताल पर रहे आज के हड़ताल में गोरखपुर मंडल की सभी शाखाओं के साथी हड़ताल पर रहे इस हड़ताल को केंद्रीय संस्थाओं के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का समर्थन मिला पूर्व अध्यक्ष साथी वाई. पी .राय ने सरकार की नई आर्थिक नीतियों का विरोध करते हुए सरकार के द्वारा सार्वजनिक उद्योग के निजीकरण का विरोध किया कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की संयुक्त मंत्री साथी अजय सिंह ने बेरोजगारी और महंगाई पर रोक लगाने वह बीमा में विदेशी पूंजी का विरोध किया महामंत्री साथी रुपेश पांडे ने एलआईसी के देश में आर्थिक योगदान वह विकास की चर्चा करते हुए एलआईसी के आईपीओ तथा बैंक एवं साधारण बीमा में निजी करण पर रोक लगाने की मांग की आज की हड़ताल में अध्यक्ष ताहिर अली, राजीव दुबे ,विंध्याचल यादव ,सुरेंद्र चौधरी ,आशीष भूषण, सतीश, रामसूरत, जनार्दन ,श्रीमती सविता, कृतिका, साधना सिंह, पूर्णिमा तिवारी, ज्ञानचंद समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर साथी उपस्थित रहे।
रुपेश पांडे
महामंत्री GDIEU
9415851517