भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ खेली जा रही है

खेल-समाचार मुख्य समाचार

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का आगाज 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्रउंड पर होना है। परंतु मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मोहम्मद शमी और उमेश यादव के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को भी चोट के कारण सीरीज से बाहर जाना पड़ा।
सीरीज़ अभी 1-1 की बराबरी पर है। श्रंखला का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जीता था तो वहीं भारत ने मेलबर्न का बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत कर सीरीज़ को ज़िंदा रखा। पहले मुकाबले में मोहम्मद शामी को बल्लेबाज़ी करते और दूसरे मैच में उमेश यादव को गेंदबाज़ी करते वक्त चोट आई थी। जिसके बाद उन दोनों को ही टीम से बाहर होना पड़ा। मगर तीसरे मैच से पहले काफी गर्मी के बीच भारत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुताबिक केएल राहुल के बाएं हाथ की कलाई में स्प्रेन आ गया है, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है।

बीसीसीआई ने बताया कि केएल राहुल को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा। अगर चोट के कारणों के बारे में बात करें तो जानकारी यही मिली है कि शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान राहुल के बाएं हाथ में स्प्रेन आ गया। जिसके बाद उन्हें रिकवरी के लिए वापिस भारत आना पड़ेगा। प्रोटोकॉल के मुतबिक राहुल को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन के लिए भेजा जाएगा। जहां उन्हें तीन से चार हफ्ते का वक्त बिताना पड़ेगा।

दरअसल कयास तो यह भी लगाए जा रहे थे कि शायद पिछले दो टेस्ट मैचों में बेंच गर्म करने के बाद तीसरे टेस्ट मैंच में राहुल को मौका मिल सकता था। मगर बेवक्त की इस चोट ने इस ख्याल पर भी बंदिश लगा दी। आपको याद होगा तो केएल राहुल पिछले काफी समय से अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे।

उन्होंने पहले, इस साल के आइपीएल में और फिर भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 में उम्दा प्रदर्शन किया था। हालांकि उनके भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने को ले कर काफी सवाल भी खड़े हुए थे। बहरहाल अब देखना यह होगा कि भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन पर इस चोट से कोई असर पड़ता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *