दसवीं व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं – अब नकल विहीन वॉइस रिकॉर्डिंग सीसी कैमरे की निगरानी में संपन्न होगा- एडीएम सिटी

आस-पास शिक्षा-स्वास्थ्य

199 परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल व इंटर के 127831 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

हाई स्कूल 67038 इंटर 60793 छात्र -छात्राएं देंगी परीक्षा

गोरखपुर। नकल विहीन सीसी कैमरा वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ शान्तीपूर्ण हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए एनेक्सी सभागार में जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के समस्त 199 परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक के साथ बैठक एडीएम सिटी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ताकि नकल विहीन परीक्षा सकुशल संपन्न कराया जा सके। गोरखपुर जनपद में 199 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 127831 छात्र-छात्राएं अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में देंगे हाई स्कूल संस्थागत एवं व्यक्तिगत 67038 व इंटरमीडिएट संस्थागत एवं व्यक्तिगत 60793 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे जिनमें 6 राजकीय विद्यालयों 85 शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों व 108 वित्तविहीन परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डिंग सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में डबल लॉक में रखें गए प्रश्न पत्रों को अपने अपने चाबी से खोल कर प्रश्न पत्रों को निकालेंगे अगर किन्ही कारणों से केंद्र व्यवस्थापक या अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं तो स्टैटिक मजिस्ट्रेट के सामने डबल लाक में मौजूद प्रश्न पत्रों को खोलने का कार्य करेंगे तीसरी चाबी स्टेटिंग मजिस्ट्रेट के पास मौजूद रहेगा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है परीक्षा केंद्रों की पूरी निगरानी स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाता रहेगा गडबडी की संभावना होने पर जिला अधिकारी अपने द्वारा निर्धारित अधिकारियों के साथ निगरानी करा कर परीक्षा केंद्रों की जांच कराने का कार्य करेंगे परीक्षा के दौरान अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा परीक्षा केन्द्र के मुख्य रिकार्ड भी क्रियाशील रहेगा
प्राप्त होगी की कैमरा बन्द है तो उक्त परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी । यदि परीक्षा केन्द्र पर कैमरे सम्बन्धी कोई तकनीकी कमी होती है तो जनपद स्तर स्थापित कन्ट्रोल रूम प्रभारी किरन कुमार मो नं 0998473330 एंव प्रमोद कुमार वरिष्ठ सहायक के मो नं 9415848527 पर अवगत करायेगे तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के ई मेल exam2022gkp@gmail.com पर दिना बिलम्ब किये देगें। परीक्षा केन्द्र की निगरानी राजकीय जुबिली इण्टर कालेज गोरखपुर के कन्ट्रोल रूम से तथा
सभी परीक्षा केंद्रों की लखनऊ कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू रहेगा जिससे परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न कराया जा सके। बैठक में एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया सहित समस्त है 199 परीक्षा केंद्रों की केंद्र व्यवस्थापक पर संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *