नेपाल के चितवन जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है। नेपाल सरकार द्वारा काठमांडू और चितवन को बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया। नेपाल से सटे होने के कारण महाराजगंज प्रशासन ने भी बर्ड फ्लू से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है।
नेपाल में बर्ड फ्लू के कारण मुर्गियों की हो रही मौतों से हड़कंप मच गया है। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र चितवन और पर्यटक नगरी पोखरा के पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू का पता चलने के बाद इसे खत्म करने को लेकर सीलिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
काठमांडू की गोकर्णेश्वर नगर पालिका-3 और चितवन राप्ती-6 बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र
नेपाल सरकार के प्रवक्ता, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने कहा कि सरकार ने काठमांडू की गोकर्णेश्वर नगर पालिका-3 और चितवन राप्ती-6 को बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र घोषित करके स्थिति को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है।
इस मामले को लेकर कैबिनेट की बैठक के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि पूरे गोकर्णेश्वर और राप्ती को बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र घोषित कर इस बीमारी पर नियंत्रण करने का फैसला किया है। इसके साथ ही पर्यटक नगरी पोखरा के कुछ हिस्से में बर्ड फ्लू के मामले आए हैं। निर्धारित स्थान के आसपास 100 मीटर तक के क्षेत्र में पक्षी विलुप्त होने की तिथि से 42 दिनों की अवधि के लिए बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र घोषित करके रोग को नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।
एक फॉर्म हाउस में मरीं दो सौ मुर्गियां
ऐसे में नेपाल से सटे महाराजगंज के इलाकों में बर्ड फ्लू के पैर पसारने की आशंका बढ़ गई है। पशु चिकित्साधिकारी पोखरा शेष नाथ अधिकारी ने बताया कि एक फॉर्म हाउस में दो सौ मुर्गियों के मरने के बाद प्रशासन अलर्ट है। नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला में भेजा गया है।