गोरखपुर। गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बालापार रोड सोनबरसा गोरखपुर में आज डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मेजर जनरल अतुल बाजपेई के द्वारा संपन्न हुआ । इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजन कर गिरिजा तिवारी के डायलिसिस सिस्टम को चालू किया।
उन्होंने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पूर्वांचल का एक जाना माना मेडिकल कॉलेज है। जहां 100 बीएएम एस की सीटों के साथ 200 बेड का एक अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त हॉस्पिटल योग्य डॉक्टरों द्वारा संचालित होता है। इस इंस्टिट्यूट का उद्घाटन 28 अगस्त को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा हुआ था। आज 4 मरीजों का डायलिसिस सकुशल संपन्न हुआ।