बिजनौर निवासी रुचि सिंह चौहान महिला कांस्टेबल का मिला शव अभी कुछ माह पहले असन्द्रा कोतवाली से हुआ था ट्रांसफर लखनऊ हेड क्वार्टर पर हुआ था ट्रांसफर, कई दिन से लापता थी महिला कांस्टेबल मगर आज नाला में मिला शव जांच टीम जुटी जल्द होगा खुलासा जांच में कुछ दिनों से ड्यूटी पर नही आने के कारण उसकी सहेली ने सोशल मीडिया पे पोस्ट डाल कर मदद की गुहार लगाई थी ।लगातार मोबाइल फोन भी स्विच बन्द बता रहा था जांच में नाले में मिले शव की जानकारी मिलने पर एसपी कैन्ट अर्चना सिंह शव की पहचान के लिए महिला कांस्टेबल के भाई शुभम को बुलाकर पहचान कराया गया ।पहचान में उसकी बहन रुचि के तौर पर सही निकला। जांच में मोबाइल की डिटेल खंगाला गया उसमे एक संदिग्ध न0 मिला जो कि प्रतापगढ़ के रानी गंज में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव का था एक फेसबुक के द्वारा हुई दोस्ती कब प्यार में बदल गया । मगर रुचि तो पहले से शादी शुदा थी, रुचि द्वारा लगातार तहसीलदार पर शादी के लिए दबाव बना रहने के कारण शायद हुई हत्या । शव को कैसे ठिकाना लगाया गया ये सवाल का जवाब मिलना अभी बाकी हैं? पूछताछ जारी है।