क्षत्रपति शिवाजी महाराज जयन्ती के पर एक वृहद रक्तदान शिविर गुरु श्री गोरक्षनाथ रक्तकोश में…..

आस-पास शिक्षा-स्वास्थ्य


गुरु श्री गोरक्षनाथ रक्तकोष में भारत के महान नायक ,हिन्दू धर्म रक्षक क्षत्रपति शिवाजी राज महाराज की जयन्ती के पावन अवसर पर एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन।
आज गुरु श्री गोरक्षनाथ रक्तकोश में छत्रपति वीर शिवाजी महाराज के पावन जयंती के अवसर पर एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में उपस्थित गुरु श्री गोरक्षनाथ रक्त कोष के प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल जी ने वीर शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माँ भारती के अमर सपूत, असाधारण पराक्रमी, कुशल रणनीतिकार, हिन्दवी स्वराज के संस्थापक, भारतीय स्वाभिमान व सुशासन के प्रतीक, ‘राष्ट्र नायक’ छत्रपति शिवाजी महाराज जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।

       छत्रपति जी का जीवन आदर्श हम सभी को 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण हेतु प्रेरित करता है।     उन्होंने आगे बताया कि शिवाजी की विरासत पर्यवेक्षक और समय के अनुसार अलग-अलग थी, लेकिन उनकी मृत्यु के लगभग दो शताब्दियों के बाद, उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के उदय के साथ अधिक महत्व लेना शुरू कर दिया, क्योंकि कई भारतीय राष्ट्रवादियों ने उन्हें एक राष्ट्रवादी और हिंदुओं के नायक के रूप में ऊंचा किया। 
        इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ अतुल बाजपेई जी ने भी छत्रपति शिवाजी के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।

उनकी जयंती के अवसर पर उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज निर्विवाद रूप से भारत के सबसे महान राजाओं में से एक हैं. उनकी युद्ध प्रणालियाँ आज भी आधुनिक युग में अपनायीं जातीं हैं. उन्होंने अकेले दम पर मुग़ल सल्तनत को चुनौती दी थी। उन्होंने आगे बताया कि जब शिवाजी भोसले (बचपन का नाम) 15 साल के थे तब वे अपने दोस्तों के साथ किला बंदी का खेल खेला करते थे । शिवाजी महाराज की सेना ने अफज़ल खान से छापामार तरीके से युद्ध लड़ा. जिसे गुर्रीला युद्ध भी कहा जाता है। इस युद्ध कला में वो पारंगत थे।
इस अवसर पर उपस्थित ब्लड बैंक अधिकारी डॉ0 ममता जायसवाल जी ने सभी रक्तदाता गण को रक्तदान से संबंधित आवश्यक जानकारियों एवं सावधानियों से अवगत कराया तथा रक्तदान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किया, जिसके कारण आम जनमानस में भारी उत्साह देखा गया तथा इस रक्तदान शिविर में आम जनमानस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में कुल 37 रक्त दाताओं ने भाग लिया उनमें कुछ प्रमुख नाम जैसे कि रियाजुल् हक, इमरान, शाम्भवि नंदन, ओमप्रकाश इत्यादि लोगों ने रक्तदान किया।
वैश्विक महामारी कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सावधानियों का कड़ाई से अनुपालन किया गया हैंड सैनिटाइजर, मास्क, तथा सामाजिक दूरी का नियमानुसार पालन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रक्तकोश के टेक्निकल सुपरवाइजर श्री अमित मिश्रा, श्री गिरीश, चंद्रेश्वर, तूलिका आदित्य तथा अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा जिससे कि यह रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
इस रक्तदान शिविर में चिकित्सालय के चिकित्सक गण, कर्मचारी गण तथा भारी संख्या में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सालय के अपर निदेशक डॉ कामेश्वर सिंह जी ने उपस्थित समस्त रक्तदाताओं आम जनमानस तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति अपने हृदय से आभार व्यक्त किये तथा धन्यवाद ज्ञापित किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी, सभी ने स्वल्पाहार किया तथा सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र चाबी का छल्ला, कॉफी मग से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *