बडहलगंज। पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को आदर्श नगर पंचायत के सर्राफा व्यापारियों ने सोमवार की सुबह को नगर स्थित दीनदयाल चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। कहा कि उनके इस बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिये सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गंगा सोनी के नेतृत्व में दीनदयाल चौक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और मोमबत्ती जलाकर शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गंगा सोनी ने कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकियों के एक हमले में भारत ने आज ही के दिन तीन साल पहले अपने 40 वीर जवानों को खो दिया था। इस दौरान महामंत्री प्रभुनाथ सोनी,श्रीकांत सोनी,अजय वर्मा,राजकुमार भारती,सिंटू अग्रवाल, लालजी वर्मा,सचिन सावंत,राधेश्याम वर्मा,सोनु मद्देशिया, डिंगल वर्मा,पिंटू वर्मा,मोनू वर्मा,हंसराज जायसवाल मौजूद थे।