महानगर के गेहूआसगर में नागरिकों ने चन्दा इकट्ठा कर किया नाली का निर्माण कराया………..

आस-पास

गोरखपुर महानगर का दर्जा मिलने के बाद भी नगर निगम के अधीन 32 ग्राम सभाओं में बड़गो गेहूंआसागर कजाकपुर सेदली बिंदुली रानी बाग पथरा जलजमाव से पूरे बरसात में त्रस्त रहा बीते सरकार या वर्तमान सरकार में क्षेत्र का कोई खास विकास नहीं हो पाया महानगर गोरखपुर से सटे होने के बाद भी नगर निगम में आ जाने के बावजूद नगर निगम के अफसर व कर्मचारी से लेकर पूर्व व वर्तमान में प्रधान विधायक सांसद ने क्षेत्र को लेकर कभी कोई गंभीरता नहीं दिखाई बरसात में जल जमाव को लेकर क्षेत्र की जनता वर्तमान में नेताओं का रास्ता देखती रह गई लेकिन कोई माननीय क्षेत्र का दौरा करने या किसी ठोस आश्वासन के साथ या इस पूरे मामले में कोई कार्य नहीं किया जिसको लेकर आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है इसी कड़ी में मोहल्ला गेहुआसागर में नागरिकों ने खुद अपने घर के सामने जहां 3 से 4 फीट पानी लगता था वहा खुद मोहल्ले वासीयो ने चंदा इकट्ठा करके नाली खड़ंजा मिट्टी का कार्य खुद करा रहे हैं स्थानीय निवासियों से बात करने पर पता चला कि हमारे घर के सामने 3 से 4 फीट पानी लग जाने की वजह से काफी परेशानी होती थी कई बार प्रतिनिधियों से शिकायत करने पर भी कोई आश्वासन या काम नहीं हुआ तो हम लोगों ने मिलकर खुद काम करा रहे हैं पानी लगने की वजह से घर में सांप बिच्छू के साथ जीवन जीने को मजबूर थे एक स्थानीय नागरिक को सांप ने काट भी लिया था हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद जो अब पूरी तरह से स्वस्थ है स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मिट्टी भरने के साथ ही खड़ंजा ना ली का काम शुरू हो चुका है अब किसी भी राजनेता या प्रतिनिधि की कोई जरूरत नहीं है मौके पर मेराज खान राजू अंसारी आदि लोग मौजूद रहे,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *