जाम से निजात पाने के लिए नए साल से यातायात आइटीएमएस सिस्टम से चलेगा ट्रैफिक, तोड़ने पर होगा ऑटोमेटिक चालान..

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर। मंडलायुक्त सभागार में एडीजी जोन अखिल कुमार की अध्यक्षता में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए नए साल से शहर का यातायात इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) से चलाने के लिए की गयी बैठक। इसका खाका तैयार हो चुका है। 21 चौराहे स्मार्ट कैमरे और 13 चौराहों पर ऑटोमेटिक रेड लाइट क्रॉस करने पर चालान 2 रूटों पर स्पीड ऑटोमेटिक रडार मोहद्दीपुर व मेडिकल रोड पर तीन क्षेत्रों में वाई फाई रेलवे विश्वविद्यालय रामगढ़ ताल क्षेत्र पांच चौराहों पर डिस्प्ले लगाया जाएगा। अब ई चालान की जगह ऑनलाइन चालान होगा। कंट्रोल रूम में बैठे स्टाफ के पास चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से वाहनों की नंबर प्लेट पढ़ने की सुविधा होगी। इससे चालान खुद जनरेट हो जाएगा और मोबाइल फोन पर आपको मैसेज आ जाएगा।
चौराहों पर अपराधियों को ट्रेस करने की भी सुविधा होगी। साथ ही अगर कोई वाहन चोरी हुआ है तो उसका नंबर डालते ही इन चौराहों पर मैसेज प्रसारित होने लगेगा, जिससे चोरी का वाहन निकलते ही पुलिस उसे पकड़ सकती है। सड़कों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा मल्टी स्टोरी पार्किंग के अलावा सात अन्य स्थानों पर पार्किंग बनाया जाएगा
चौराहों पर लगे मैसेज डिस्प्ले बोर्ड से लोगों को ट्रैफिक लोड, हड़ताल, डायवर्जन समेत सभी जानकारियां मिल सकेंगी। इससे लोग जाम में फंसने से पहले ही रूट भी बदल सकेंगे। 150 मीटर पहले से ट्रैफिक लोड का पता करके कंट्रोल रूम को मैसेज भेज देंगे।अधिक रफ्तार वाले वाहनों पर ऑटोमेटिक स्पीड रडार की नजर में शहर की दो प्रमुख सड़कों को चिह्न्ति किया गया है, जिन पर अधिक रफ्तार से वाहन चलाने पर चालान खुद जनरेट हो जाएगा। इन सड़कों पर स्मार्ट कैमरों के साथ ऑटोमेटिक स्पीड रडार सिस्टम लगाया जाएगा।
स्मार्ट सड़कें और ऑनलाइन चार्जशीट भेजने की भी सुविधा रहेगी चौराहे पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) लगाए जाएंगे। किसी राहगीर को अगर ट्रैफिक से संबंधित कोई दिक्कत होगी तो ईसीबी में बटन दबाकर अपनी बात कह सकता है, जो कंट्रोल रूम में सुनी जाएंगी। किसी वाहन में अगर कोई सामान छूट गया तो भी लोग ईसीबी की बटन दबाकर कंट्रोल रूम में सूचना दे सकेंगे। बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह नगर आयुक्त अभिनाश सिंह अपर आयुक्त अजय कांत सैनी आरटीओ अनीता सिंह पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम अन्य संबंधित अधिकारी व कारदायी संस्था के जिम्मेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *