गुलरिया थाना क्षेत्र के परसौना और बजहाँ के बीच बीती रविवार की रात कुछ बाइक सवार जन सेवा केंद्र संचालक का पीछा करते हुए मारपीट कर घायल कर फरार हो गये। घायल को भटहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया जहाँ पर उसे प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया।
पीड़ित की सूचना के अनुसार रामपुर खुर्द निवासी राममिलन गुप्ता पुत्र ब्रह्मदेव गुप्ता की तरकुलहा गांव के नहर के पास जन सेवा केंद्र संचालित करते हैं रोज की भांति 7:30 के करीब दुकान बंद कर घर जा रहे थे कि परसौना और बजहा के बीच बाइक से पीछा कर कुछ ( नामजद ) लोगो ने उनके पास में रखे 95,000 नगदी एवं लैपटाप को छिनने लगे; विरोध करने पर मारने पीटने लगे किसी तरह वे जान बचाकर भागे ।
गम्भीर अवस्था में उन्हे भटहट स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
सूचना पाकर पहुँची भटहट चौकी एवं गुलरिहाँ पुलिस घटना की जानकारी से अवगत होते हुए कार्यवाही में जुट गई।
पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जल्द होगा खुलाशा
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है किन कारणो से घटना को अंजाम दिया गया है जल्द ही मामले का खुलाशा होगा।