दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुँचे सीएम योगी।
कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे सीएम योगी
दो दिवसीय दौरे पर चार अगस्त की सुबह गोरखपुर आये मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर चार अगस्त की सुबह गोरखपुर पहुचे। पांच तारीख को दोपहर बाद उनके लखनऊ रवाना होने की संभावना है। अभी तक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है लेकिन जिलाधिकारी ने सोमवार की शाम इस संबंध में बैठक की है। अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहचे।
यह है सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह करीब 11 बजे गोरखपुर पहुचे।
एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के अधिकारियों के साथ एनेक्सी भवन में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर सकते हैं।
गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव में शामिल होंगे। इसके लिए चरगांवा क्षेत्र के वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री यहां कार्ड धारकों को राशन वितरित करेंगे। साथ ही उन्हें झोला भी दिया जाएगा।