भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर किरण मोरे ने भारतीय क्रिेकेट टीम की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जल्द ही विराट कोहली की जगह टीम इंडिया का कोई अन्य खिलाड़ी टीम की कप्तानी संभाल सकता है। किरण मोरे का कहना है कि निकट भविष्य में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है।किरण मोरे के अनुसार, रोहित शर्मा को टीम इंडिया के कुछ फॉर्मेट्स में कोहली की जगह कप्तान बनाया जा सकता है।
कप्तानी को लेकर कड़ी टक्कर
किरण मोरे का कहना है कि आने वाले समय में यह जल्द साफ होने जा रहा है कि रोहित शर्मा को कप्तानी दी जाए या नहीं। कप्तानी को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं।
एशिया कप और निदाहास ट्रॉफी
वहीं कप्तानी को लेकर अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना की जाए तो रोहित शर्मा इस मामले में विराट कोहली से आगे हैं। टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने एशिया कप और निदाहास ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में चैम्पियन बनाया है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है। चाहे आईसीसी टूर्नामेंट हो या आईपीएल , कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कोई भी बड़ा खिताब जीतने में नाकाम रही है।
इंग्लैंड दौरे के बाद हो सकता है फैसला
किरण मोरे ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा को जल्द ही कप्तानी का मौका मिल सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे के बाद इस पर स्थिति स्पष्ट हो सकती है । हालांकि उन्होंने कोहली को शानदार कप्तान बताया। उनका कहना है कि कोहली बेहतरीन कप्तान हैं, लेकिन वे कितने लंबे समय तक वनडे व टी20 में कप्तानी करते रहेंगे। मोरे का कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में कप्तानी करना आसान काम नहीं। भारत अलग-अलग फॉर्मेट्स में अलग कप्तान पर फोकस कर सकता है। साथ ही उनका कहना है कि रोहित शर्मा अच्छा कर रहे हैं तो उन्हें मौका मिलना चाहिए।