चरगांवा ब्लॉक के देवीपुर ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय पर मतदाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में……..

आस-पास मुख्य समाचार राजनीति

गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में मतदाता लंबी-लंबी लाइने लगाकर मतदान करने की अपने बारी का प्रतीक्षा करते हुए चरगांवा ब्लॉक के अंतर्गत देवीपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद कर रहे वही पुलिस प्रशासन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशों का मुस्तैदी के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हुये देवीपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए बूथों को 200 मीटर से आगे लगवाने का कार्य इंस्पेक्टर चिलुआताल जय नारायण शुक्ला अपने सहयोगियों चौकी प्रभारी बरगदवा राजकुमार सिंह सहित अन्य के साथ पहुंचकर प्रत्याशियों के बूथों को 200 मीटर से आगे कराते हुए आचार संहिता का पालन कराया मतदाताओं द्वारा लगाए गए लाइनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदाताओं को 6 गज की दूरी का पालन करते हुए कतार बद्ध लाइन में खड़ा करवाया मतदाताओं से कहा कि अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो तत्काल सूचना दें आपकी मदद तत्काल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *