गोरखपुर।आगामी 04.10.2021 को प्रातः 10ः30 बजे से नोडल राजकीय आई0टी0आई0 चरगांवा गोरखपुर में अप्रेंटिस मेले का अयोजन किया गया है, जिसमें राजकीय/निजी अधिष्ठानों हेतु अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंिटस हेतु किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अप्रेटिंस पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर अपना पंजीकरण कर पंजीकरण की प्रति के साथ अप्रेंटिसशिप मेला दिनांकः 04.10.2021 में प्रतिभाग कर सकते है। अप्रेंटिसशीप मेले में भाग लेने वाले राजकीय/निजी अधिष्ठानों का व्यवसायवार रिक्तियों की संख्या संस्थान में प्रदर्शित की जायेगी। अभ्यर्थी अपने व्यवसायनुसार अधिष्ठानों में रिक्तियों के सापेक्ष अप्रेंटिस हेतु प्रतिभाग कर सकते है।