पुलिस एनकाउंटर में दो चैन स्नैचर अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर। पुलिस ने गुरूवार की सुबह एनकाउंटर में चेन स्नेचर को घायल कर गिरफ्तार किया । जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा जिसे कैंट पुलिस ने नौसड के पास से गिरफ्तार किया। घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घायल बदमाश की पहचान राजघाट के तुर्कमानपुर के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी शहजादा के रूप में हुई है। भागा हुआ अपराधी सलाम पुत्र अब्दुल रहीम निवासी नकी रोड बसंतपुर थाना राजधाट को कैंट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नौसड तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन, तमंचा व बाइक दो अदद लूट की सोने की चैन लूटी गई चेन बेचने से प्राप्त कुल 10000 नगद बरामद किया है। पुलिस के अनुसार दोनों ने ही बीते मंगलवार को कैंट इलाके में एक महिला की चेन लूटी थी और कोतवाली के बक्शीपुर में एक छात्रा का मोबाइल फोन लूटा था। बदमाश शहजादा पहले भी लूट के आरोप में दो बार जेल जा चुका है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि
कैंट इंस्पेक्टर शशि भूषण राय और इंस्पेक्टर कोतवाली कल्याण सागर को मुखबिर से सूचना मिली की दो बदमाश व्ही पार्क के पास लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। दोनों थानों की पुलिस ने व्ही पार्क के पास घेराबंदी कर दी। तभी दो बदमाश आते दिखे पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में घुटने पर गोली लग गई। वह वहीं छटपटा कर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए भर्ती कराया।
दरअसल मंगलवार की सुबह 5 बजे कैंट इलाके के अलहदादपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने बर्तन व्यापारी संजय की पत्नी अरूणिमा के गले से चेन लूट लिया था। वह राजघाट स्थित अपने घर से टहलने के लिए पैदल ही मुंशी प्रेमचंद पार्क जा रही थीं। इसके एक घंटे बाद ही बाइक सवार दो बदमाशों ने एक घंटा बाद ही कोतवाली के नखास चौराहा के पास परीक्षा देने जा रही छात्रा विशाखा मोदनवाल का मोबाइल छीन लिया। एक युवक ने पुलिस को सूचना देकर बदमाशों का पीछा किया तो लुटेरे असलहा लहराने लगे। इस दौरान वे एक टैंपो से टकरा गए।
जिसके बाद दोनों अपनी बाइक छोड़कर और लूटा गया एक मोबाइल फेंक कर फरार हो गए थे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस का कहना है कि दोनों लूट में शहजादा व उसका एक साथी शामिल था। शहजादा को पुलिस ने गुरूवार की सुबह एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया दूसरे अभियुक्त सलाम को नौसढ से गिरफ्तार किया।
मौके पर फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंचे एसएसपी डॉ विपिन तांडा पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई क्षेत्राधिकारी कैंट श्याम देव व अन्य पुलिसकर्मी।
मौके पर फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंचे।
2 मई 2022 को बेलघाट इलाके में पुलिस से हुए एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी बदमाश आजमगढ़ के गंभीरपुर थाने के रानीगंज रजौड़ा निवासी 35 वर्षीय तौफिक अहमद उर्फ गुड्डू के पैर में गोली लग गई।
29 अप्रैल 2022 को कैंट पुलिस की छावनी रेलवे स्टेशन के पास चार लुटेरों से मुठभेड़ हो गया। जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बिहार के कटिहार के कोड़ा थाने के जुराबगंज गांव के बदमाश हैरान कुमार, शिवा, विरेंद्र और करन उर्फ संजय के पैर में गोली लगी थी।
26 अप्रैल 2022 को खोराबार ट्रिपल मर्डर का आरोपी पुलिसवालों की पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए पुलिस अभिरक्षा से भाग रहा था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से हत्यारोपी संतकबीरनगर निवासी आलोक पासवान के पैर में गोली लगी।
25 अप्रैल 2022 को रामगढ़ताल पुलिस की दो लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी गोली से 32 लाख के लूट के आरोपियों चिलुआताल के मोहरीपुर निवासी मनोज और बेलघाट के सिंधवान निवासी अजीत उर्फ सोनू बाबा के पैर में गोली लगी।
17 अप्रैल 2022 को चौरीचौरा पुलिस की सोनबरसा बाजार में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली से जौनपुर का पशु तस्कर इमरान पुत्र नूर मोहम्मद के पैर में गोली लग गई।