गणतंत्र दिवस के अवसर पर लायंस क्लब गोरखपुर ” गोरक्ष “द्वारा प्राथमिक विद्यालय महाबीर छपरा में ध्वजारोहण व मास्क वितरण व मिष्ठान बच्चो व गांव के लोगों में वितरित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन विनय कुमार सचिव ,लायन रजनीश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन गिरजेश शंकर श्रीवास्तव तथा लायन सदस्य अरविंद गुप्ता ,लायन श्रीकांत श्रीवास्तव लायन अजीत उपाध्याय उपस्थित थे तथा इस अवसर पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि आगामी 30 जनवरी 2022 को लायन्स क्लब द्वारा महाबीर छपरा के इसी विद्यालय पर एक वृहद नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गांव के लोगों की और विद्यालय के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के नेत्र का परीक्षण कराया जाएगा तथा जिसमें किसी को भी कोई दिक्कत होगी तो उसका आंख का ऑपरेशन भी कराया जाएगा और चश्मा वितरित किया जाएगा। यह नेत्र परीक्षण गोरखपुर के नेत्र चिकित्सक डॉ अनिल श्रीवास्तव व टीम द्वारा किया जाएगा।