गोरखपुर।आज मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर शाखा द्वारा 15 अगस्त 2023 को स्थानीय रॉयल रेजीडेंसी होटल गोलघर में आयोजित होने वाले एकदिवसीय व्यापार संगम मेला के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता की।
संस्था के अध्यक्ष युवा अभिषेक पोद्दार ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर के तत्वाधान में आगामी 15 अगस्त को तीज एवं राखी पर्व के शुभ अवसर पर व्यापार संगम मेला का आयोजन स्थानीय रॉयल रेजीडेंसी होटल गोलघर में किया जा रहा है जिसकी शुरुवात स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण के साथ होगी। मेले का विशेष आकर्षण देश के प्रमुख ब्रांड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अच्छे कपड़े व्यवसायी, शहर की नई उभरती महिला उद्यमी, बुटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक, जैविक खाद्य पदार्थ, होम डेकॉर, कॉर्पोरेट गिफ्टिंग एवं अन्य उत्पादों का एक अच्छा मंच मिलेगा। जिसमें कि आगंतुकों को विशेष दरों में एक नई रेंज देखने का मौका मिलेगा। आगंतुकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा साथ ही वहां पर बच्चों के लिए निशुल्क प्ले जोन की व्यवस्था रहेगी, फूड कोर्ट में किफायती दरों पर खान-पान की व्यवस्था रहेगी एवं सभी आगंतुकों को एक निःशुल्क लकी ड्रा कूपन भी दिया जाएगा जिसका लकी ड्रा मेले की समाप्ति होने के बाद किया जाएगा । गोरखपुर में मारवाड़ी युवा मंच विगत 20 वर्षों से समाज के विभिन्न क्षेत्रो में काफी अच्छा कार्य करती आ रही है एवं संस्था के राष्ट्रीय प्रकल्प “आओ व्यापार बढ़ाए ” के अंतर्गत व्यापार के क्षेत्र में व्यापारियों को उचित प्लेटफार्म दिलाने का यह पहला प्रयास है जिस की अपार सफलता इस बात से पता चलती है कि इस में सम्मिलित होने वाले जितने भी स्टॉल थे वह सारे बुक हो चुके हैं और आज भी संस्था को एक्स्ट्रा स्टाल लगाने के लिए रोज़ मांग आ रही है।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यह है कि कार्यक्रम से बचने वाली धनराशी का उपयोग गरीबों एवं समाज के निचले वर्ग के सहयोग में खर्च किया जाएगा। साथ ही उक्त कार्यक्रम में नगर के गणमान्य अतिथि भी शिरकत करेंगे सभी गोरखपुर की जनता से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
कार्यक्रम समन्वयक युवा अनुराग चांदवासिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा यह कार्यक्रम गोरखपुर की जनता को तीज एवं राखी के शुभ अवसर पर एक ही स्थान पर सारी वस्तुएं मिल जाए ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए गोरखपुर की जनता से अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। इस कार्यक्रम में हमारे सहयोगी के रुप में जेसीआई गोरखपुर स्वराज अपना साथ दे रही है।
प्रेस वार्ता में संस्था के उपाध्यक्ष युवा रजत लाठ, कोषाध्यक्ष युवा अंकित गाडिया, कार्यक्रम संयोजक युवा अंकुर जालान, युवा विक्रम रूंगटा, युवा अंकित पोद्दार, युवा पीयूष तुलस्यान एवं युवा पियुष जैन उपस्थित रहे ।