गोरखपुर, योगी सरकार ने बीआरडी मेडिकल कालेज को स्पेशल बना दिया है। 2017 के पहले तक शासन की उपेक्षा के चलते चिकित्सा का यह महत्वपूर्ण संस्थान खुद बीमार दिखने लगा था। यहां की व्यवस्थाओं से पूरी तरफ वाकिफ योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही इसकी सुधि ली। मजबूत हुई सुविधाओं की बानगी में अब नया अध्याय शामिल हो गया। बीआरडी मेडिकल कालेज इलाज के लिए और स्पेशल बन गया है। यहां बने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में गंभीर बीमारियों की भी ओपीडी शुरू हो गई है। यहां कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कैंसर सर्जरी जैसे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 14 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किये गये हैं।
बीआरडी मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में चार विभागों कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी व न्यूरो सर्जरी की ओपीडी की सुविधा रोज मिलेगी। कैंसर सर्जरी पर परामर्श के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को तथा नेफ्रोलॉजी की बीमारी के लिए विशेषज्ञ सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अपनी सेवाएं देंगे। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ईसीजी, इको, टीएमटी व पैथालॉजी की भी सुविधाएं हैं। मेडिकल कालेज के नेहरू अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों से रेफर मरीजों का भी यहां इलाज किया जाएगा। शासन के निर्देश पर मेडिकल कालेज प्रशासन इस कवायद में भी है कि यहां जल्द ही मरीजों की भर्ती भी शुरू हो जाए ताकि गंभीर मरीजों को कही और जाने की जरूरत न हो।
एम्स के लोकार्पण के बाद और दमदार होगी पूर्वी यूपी की चिकित्सा व्यवस्था
बीआरडी मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण सौगात मिलने जा रही है। अगले माह गोरखपुर के एम्स का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है। एम्स के लोकार्पण के बाद पूर्वांचल की चिकित्सा व्यवस्था और दमदार हो जाएगी। लोगों को किसी भी उच्च स्तरीय इलाज के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।