हत्याकाण्ड मे 2 शूटरो को वारण्ट-बी माध्यम सेपुलिस ने रिमाण्ड प्राप्त किया……

आस-पास

गोरखपुर। जिला न्यायालय द्वारा चर्चित हत्याकांड के दो अभियुक्तों को 14 दिन के लिए रिमांड पर पुलिस को दिया बृजेश सिंह पुत्र स्व0 गुप्तेश्वर सिंह निवासी नरायणपुर थाना गुलरिहा गोरखपुर की बदमाशो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के भाई भोला सिंह के लिखित तहरीर पर थाना गुलरिहा पर दिनांक 03.04.2021 को मु0अ0सं0 156/21 धारा 147,148,149,302 भादवि पंजीकृत हुआ था। विवेचना से नामजद अभियुक्तगण विनय श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव की नामजदगी गलत पायी गयी तथा घटना मे शामिल अभियुक्तगण बहादुर चौहान, जितेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, दिवाकर सिंह उर्फ गोलु , राजवीर व सतनाम का नाम प्रकाश मे आया । दिनांक 11.04.2021 को थाना गुलरिहा पुलिस द्वारा घटना मे शामिल अभियुक्तगण रामसमुझ पुत्र हरिवंश, बहादुर चौहान पुत्र सरजु चौहान, जितेन्द्र सिंह पुत्र जोखन सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र विन्ध्यांचल गुप्ता, दिवाकर सिंह उर्फ गोलु पुत्र राधेश्याम सिंह, को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल असलहा तमंचा व मोटरसाइकिल को बरामद कर जेल भेजा गया था तथा उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्तगण(हत्या के मुख्य शूटर) 1. राजबीर सिंह उर्फ मलक सिंह उर्फ राजू पुत्र रच पाल सिंह निवासी दविंदर नगर तरन तारन रोड थाना सुल्तानविंद, अमृतसर (पंजाब) हा0मु0 पहाड़पुर थाना कोतवाली जनपद लखीमपुरखीरी 2. सतनाम उर्फ शैलेन्द्र सिंह उर्फ दिद्दू पुत्र फुलवंत सिंह निवासी दविंदर नगर तरन तारन रोड थाना सुल्तानविंद, अमृतसर (पंजाब) हा0मु0 टिप्पन पुरवा थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी, जो गिरफ्तारी के लिए शेष थे। जिला बरेली जेल में दुसरे मुकदमें में निरूद्ध थे। गुलरिहा पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध वारंट बी जारी कराया गया था, लेकिन अभियुक्त उपस्थित नही हो रहे थे। आज सोमवार को मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोरखपुर के समक्ष वारंट बी पर उपस्थित हुए है । मा0 न्यायालय द्वारा 14 दिवस का पुलिस रिमाण्ड स्वीकृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *