बिहार के कैमूर जिले में रविवार को देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत होने से 9 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर लोगो मे हड़कंप मच गया. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के अंदर फंसे शव को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया इस घटना में भोजपुरी के मशहूर गायक छोटू पांडे सहित कई अन्य कलाकारों के मौत की सूचना प्राप्त हुई इस हादसे की सूचना मिलते ही बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए सभी मृतकों की आत्मा को शांति पहुंचने की बात कही।
हादसे में भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे की मौत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा अभी एक महीना पहले ही बक्सर में श्री राम कर्मभूमि न्यास के भव्य कार्यक्रम में छोटू पांडे भी थे. वह कार्यक्रम में अपनी पूरी टीम के साथ शरीक हुए थे।
जबकि घटना के बारे में लोगो का कहना है कि
स्कॉर्पियो चालक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अपनी गाड़ी से बाइक को टक्कर मारते हुए गाड़ी डिवाइडर की दूसरी ओर लेकर चला और विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर में जोरदार टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो में सवार कुल आठ लोगों की मौत हो गई है वहीं बाइक सवार की भी मौत हो गई है.
मोहनिया थाने छेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडे ,छोटू का भतीजा अनु पांडे, गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा” बैरागी” एक्ट्रेस सिमरन श्रीवास्तव ,आंचल तिवारी ,सहित 9 लोगों की दर्दनाक मौत हुई घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लगा पुलिस पहुंची एनएच की टीम शव को बाहर निकाली, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया घायलों को बेहतर इलाज व मृतकों के परिजन को सरकारी सहायता प्राप्त करने की बात कही ।