कुशीनगर
ट्रक की चपेट में आकर दम्पत्ती घायल।
ट्रक के सड़क क्रॉस करते समय बाइक सवार टकराये।
हादसे में पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया के पास ग्राम पगरा (पड़री ) निवासी मनोज कुमार भारती उनकी पत्नी हुये घायल।
राहगीरों ने घायल को भेजा अस्पताल।
हालत गंभीर होने के नाते मेडिकल कालेज भेजा गया।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका स्थित NH28 पर बने क्रासिंग पर हुई दुर्घटना।