स्वस्तिका संस्था के पूर्व संस्थापक विजय शंकर पाठक की द्वितीय पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि…..

आस-पास शिक्षा-स्वास्थ्य

स्वस्तिका संस्था के पूर्व संस्थापक सदस्य विजय शंकर पाठक जी के द्वितीय पुण्य तिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्वस्तिका सेवा संस्थान गोरखपुर द्वारा किया गया। संस्था के सभी सदस्यों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर संस्था के महामंत्री रणविजय द्वारा संस्थान की तरफ से विजय शकर पाठक स्मृति छात्रवृति की शुरुवात करने का प्रस्ताव सदस्यो के सामने रखा l संस्था प्रत्येक वर्ष 5 गरीब मेघावी बच्चो को 5000 रू की वार्षिक छात्रवृति प्रदान करेगी lइस प्रस्ताव का समर्थन सभी सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से किया गया । संस्था की सचिव श्रीमती रंजना पाठक द्वारा बताया गया की स्व0विजय शंकर पाठक एक मेधावी छात्र के साथ कर्मनिष्ठ शिक्षक भी थे l विजय शंकर पाठक की कोरोना संक्रमण से दो वर्ष पूर्व 8मई 2021 को असामयिक मृत्यु हो गई l उन्ही की याद मे प्रत्येक वर्ष पांच गरीब मेधावी छात्रो को चिन्हित कर यह छात्रवृति प्रदान की जाएगी l संस्था द्वारा आयोजित शोक सभा मे संस्था के सदस्यों के साथ रवि प्रकाश यादव, रीना, अभय, भूपेश, प्रेरणा,गिरजेश,……, आदि ने श्रधांजलि अर्पित की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *