थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र से स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट की घटना मे शामिल 02 अभियुक्त गिरफ्तार, इनके कब्जे से 3 लाख 20 हजार रू0 नगद ,भारी मात्रा मे जेवरात, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व घटना मे प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बरामद
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर* के द्वारा, दिनांक 28.07.2021 को थाना कैम्पियरगंज मे हुई लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु टीम बनाकर लगाया गया था।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी, व पुलिस अधीक्षक अपराध, जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज/क्षेत्राधिकारी क्राईम, जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में प्र0नि0 कैम्पियरगंज/स्वॉट/एसओजी/सर्विलांस प्रभारी को मय टीम के साथ उपरोक्त घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाया गया था। घटना के सफलता पूर्वक अनावरण हेतु टीमो द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था तथा अपने-अपने मुखबिर तन्त्र को पूरी तरह से सक्रिय रखा गया था। इसी क्रम मे आज प्र0नि0 कैम्पियरगंज/स्वॉट/एसओजी/सर्विलांस प्रभारी अपने-अपने टीम के साथ चौमुखा चौराहा पर मौजूद थे, तथा आपस मे घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के बारे मे वार्ता कर रहे थे, कि तभी मुखबिर की सूचना पर मरचाही कुटी तिराहा थाना क्षेत्र कैम्पियरगंज से घटना को कारित करने वाले दो अभियुक्तो को घटना मे प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटरसाईकिल व लूटे गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 28.07.2021 को शोहरतगढ़ जनपद सिद्वार्थनगर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी अरविन्द कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ अपने पूर्व के परिचित अवधेश यादव की वैगनार गाड़ी से गोरखपुर जेवरात खरीदने हेतु आये थे। बाद खरीदारी वापस जाते समय धानी ढ़ाला टोल प्लाजा के पीछे से आ रहे दो मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा इनके ड्राईवर अवधेश यादव को आवाज दिया गया कि आपकी गाड़ी का पहिया पंचर हो गया है उनकी आवाज सुनते ही ड्राईवर द्वारा अपनी गाड़ी को रोक दिया गया ,जिसके उपरान्त उन्ही व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना को कारित किया गया था। घटना के बाद से ही इनके साथ आया हुआ ड्राईवर पूरी तरीके से संदिग्ध था जिस कारण पुलिस टीम द्वारा बार-बार उससे पूछताछ किया जा रहा था तथा इसके ऊपर उक्त टीमो द्वारा तभी से सर्तक दृष्टि रखी जा रही थी एवं इसके आस-पास मुखबिरो को भी सक्रिय किया गया था। मुखबिर द्वारा भी यह बात बताई जा रही थी कि अवधेश व उसके दो साथियों का घटना के बाद से हाव-भाव में काफी परिवर्तन आया है। मुखबिर की इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उपरोक्त टीमे इसके आस-पास लगी हुई थी, कि आज मुखबिर द्वारा बताया गया कि लूटा गया जेवरात लेकर अपने साथी के साथ अवधेश गोरखपुर जाने वाला है इस सूचना पर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद गिरफ्तारी पूछताछ करने पर अवधेश व उसके साथी द्वारा अपना जूर्म स्वीकार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अवधेश द्वारा बताया गया कि अरविन्द कुमार वर्मा को मै ही अक्सर जेवरात खरीदने हेतु लाया करता था। जिसे इनके बारे मे मुझे भलिभाति जानकारी हो गई थी। तथा मेरे मन मे यह आ गया था कि इनके साथ घटना कारित करने पर भारी मात्रा मे जेरावत व पैसा मिल सकता है। इसके लिये मैने अपने साथी मुन्ना पठान व अपनी दुकान पर काम करने वाले प्रकाश कन्नौजिया के साथ मिलकर एक योजना बनाई एवं दिनांक 27.07.2021 को रात्रि के समय इस घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरण निम्नवत् है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता का विवरणः-
1-अवधेश यादव पुत्र स्व0 जगनरायन यादव नि0 ग्रा0 बरनही थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
2-मुन्ना खॉ पुत्र सुभान खॉ नि0 ग्रा0 रोमनदेई थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-
मरचाही कुटी तिराहा थाना क्षेत्र कैम्पियरगंज–दिनांक 27.02.2022 समय सुबह 0630 बजे
अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरणः-
1- 3,20,000 रू0 नगद (लूटे गये जेवरात का बेचा हुआ)
2- दो अदद डबल कुन्डा लाकेट मगंलसूत्र पीली धातु
3- दो अदद फैन्सी मगंलसूत्र काला मोती सहित
4- तीन अदद सिगंल कुन्डा लाकेट पीली धातु
5- दो जोड़ा कान का झाला पीली धातु
6- एक अदद नथिया व दो अदद चैन पीली धातु
7- पांच अदद ओम लाकेट पीली धातु
8- एक जोड़ा झुमका पीली धातु
9- एक जोड़ा फैन्सी टप्स पीली धातु
10- एक जोड़ा फैन्सी टप्स व एक जोड़ा फैन्सी लटकन पीली धातु
11- एक अदद फैन्सी लाकेट पीली धातु
12- एक अदद तंमचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर।
13- एक अदद स्पेलण्डर मोटरसाईकिल यू0पी0 55 एच 9167 (घटना मे प्रयुक्त)
अभियुक्तो को जिन मुकदमों में गिरफ्तार किया गया का विवरणः-
1- मु0अ0सं0 291/21 धारा 392,411 भादवि0 थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
2- मु0अ0सं0 53/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम व पद-
1- प्र0नि0 राजेन्द्र बहादुर सिह प्र0नि0 थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर, मय टीम
2- निरीक्षक प्रदीप शर्मा प्रभारी स्वॉट-2 क्राईम ब्रान्च जनपद गोरखपुर, मय टीम
3- उ0नि0 चन्द्रभान सिह प्रभारी एसओजी क्राईम ब्रान्च जनपद गोरखपुर, मय टीम
3- उ0नि0 धीरेन्द्र राय प्रभारी सर्विलांस सेल क्राईम ब्रान्च जनपद गोरखपुर, मय टीम
4- उ0नि0 अरूण कुमार सिह प्रभारी स्वॉट-1 क्राईम ब्रान्च जनपद गोरखपुर, मय टीम
5- उ0नि0 के0के0 सिहं चौ0प्र0 बलुवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
उपेराक्त घटना के सफल अनावरण पर उक्त टीमों के उत्साह वर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर, परिक्षेत्र गोरखपुर महोदय द्वारा 25,000 रू0 का पुरस्कार प्रदान किया गया ।