सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सम्पन्न……….

खेल-समाचार

गोरखपुर सेण्ट ऐेण्ड्रयूज काॅलेज, के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विरेन्द्र कुमार सैनी, ग्रुप कमाण्डर, एन0सी0सी0, गोरखपुर रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी भी कोई कलाकार एक बार में महान नहीं बन जाता है, उसके लिए निरन्तर प्रयास करना पड़ता है। हमें अपनी वास्तविकता को परखते रहना चाहिए तभी सफलता प्राप्त हो सकती है। जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण दो चीज है खून और आक्सीजन। आप जितना परिश्रम करेंगे उतना ही आपकी याददाश्त और शरीर स्वस्थ रहेगा। आपको प्रतियोगित और पढ़ाई के लिए एकाग्रता की जरूरत पड़ती है और वही एकाग्रता और समपर्ण आपको सफलता दिलाती है। अपने जीवन में बचपन को संभाल कर रखिए नहीं तो समय से पहले बुढ़ा दिखने लगेंगे। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना जरूरी है, हार और जीत के बारे में नहीं सोचना चाहिए। एक शेर के माध्यम से अपनी बात को समाप्त किया – ‘गिरते है सह-सवार ही मैदान-ए-जंग में, वह तुफ्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले।’ मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय वनस्पति विभाग के एसोसिएट प्रो0 डाॅ0 सी0ओ0 सैमुअल द्वारा किया गया।
काॅलेज के मीडिया प्रभारी डाॅ0 सुशील राय ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा:- पुरूष वर्ग 100मी0 दौड़ में सरफराज-प्रथम, उत्कर्ष प्रताप सिंह-द्वितीय तथा सूरज पासवान तृतीय स्थान पर रहें। 200मी0 दौड़ में सरफराज-प्रथम, क्षितिज शुक्ला-द्वितीय तथा सूरज पासवान तृतीय स्थान पर रहें। पुरूष वर्ग 400मी0 दौड़ में सरफराज-प्रथम, सूरज पासवान-द्वितीय तथा क्षितिज शुक्ला तृतीय स्थान पर रहें। 800मी0 दौड़ में दीपक कुमार-प्रथम, सूरज पासवान-द्वितीय तथा आशुतोष मद्धेशिया तृतीय स्थान पर रहें। 1500मी0 दौड़ में राहुल कुमार-प्रथम, दीपक कुमार-द्वितीय तथा गणेश पासवान तृतीय स्थान पर रहें। जेवलिन थ्रो में सरफराज-प्रथम, सौरभ यादव-द्वितीय तथा विश्वजीत यादव तृतीय स्थान पर रहें। 5000मी0 दौड़ में राहुल कुमार-प्रथम, गणेश पासवान-द्वितीय तथा विनोद कुमार तृतीय स्थान पर रहें। ऊँची कूद में अमन उपाध्याय-प्रथम, क्षितिज शुक्ला-द्वितीय एवं विश्वजीत यादव-तृतीय स्थान में रहें। लम्बी कूद में सरफराज-प्रथम, अमन उपाध्याय-द्वितीय एवं क्षितिज शुक्ला-तृतीय स्थान में रहें। गोला प्रेक्षण में आशीष राय-प्रथम, हरिकेश सिंह-द्वितीय और सौरभ यादव-तृतीय स्थान पर रहेें। डिस्कस थ्रो में राजेश्वर कान्त यादव-प्रथम, हरिओम-द्वितीय एवं सौरभ यादव तृतीय स्थान पर रहे। 110मी0 बाधा दौड़ में लोकेश सिंह-प्रथम, सरफराज-द्वितीय तथा क्षितिज शुक्ला तृतीय स्थान पर रहें। 110मी0 बाधा दौड़ में लोकेश सिंह-प्रथम, सरफराज-द्वितीय तथा क्षितिज शुक्ला तृतीय स्थान पर रहें। रिले रेस में क्षितिज शुक्ला की टीम-प्रथम, रणवीर चैहान की टीम-द्वितीय तथा उत्कर्ष प्रताप सिंह की टीम तृतीय स्थान पर रहें।
महिला वर्ग में 100मी0 दौड़ में मधुलिका श्रीवास्तव-प्रथम, कोमल सिंह-द्वितीय तथा रौशनी पासवान तृतीय स्थान पर रहीं। 200मी0 दौड़ में सीमा-प्रथम, कोमल सिंह-द्वितीय तथा मधुलिका श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं। 400मी0 दौड़ में सीमा-प्रथम, कोमल-द्वितीय तथा शिवाली सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। 1500मी0 दौड़ में सीमा-प्रथम, निक्की कन्नौजिया-द्वितीय एवं जैरून निशा-तृतीय स्थान पर रहीं। लम्बी कूद में जुगनू यादव-प्रथम, सीमा द्वितीय तथा वन्दना यादव तृतीय स्थान पर रहीं। ऊँची कूद में सीमा-प्रथम, जैरून निशा द्वितीय तथा कोमल सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। गोला प्रेक्षण में कोमल सिंह प्रथम, मधुलिका पाण्डेय द्वितीय तथा सीमा तृतीय स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो में खुशी मिश्रा-प्रथम, शिखा सिंह-द्वितीय एवं मधुमिता पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहीं। जेवलिन थ्रो में वन्दना यादव-प्रथम, खुशी मिश्रा-द्वितीय एवं आकांक्षा यादव-तृतीय स्थान पर रहीं। रिले रेस में सोनाली कुशवाहा की टीम-प्रथम, जैरून निशा की टीम द्वितीय तथा मधुलिका श्रीवास्तव की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरूष वर्ग में श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सरफराज एवं महिला वर्ग में सीमा को प्रदान किया गया।
महिला अध्यापिकाओं के बीच हुई बाम्बिंग द स्टेशन प्रतियोगिता में प्रथम बी0एड0 विभाग की टीम, द्वितीय विज्ञान संकाय की टीम, तृतीय पर कला संकाय की टीम रहीं। शिक्षकों की रसा-कसी प्रतियोगिता में विज्ञान-संकाय ने कला-संकाय को पराजित किया। कर्मचारियों की स्लो-सायकिल रेस में प्रथम स्थान पर दिलीप क्रिस्टी, द्वितीय पर मोनू तथा तृतीय स्थान पर संजय शर्मा रहे। प्राचार्य रेव्ह प्रो0 जे0के0 लाल ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार ज्ञापन करते हुये कहा कि आपके उद्बोधन से हम और हमारे खिलाड़ी काफी लाभान्वित हुये है। आपने हमारे लिए जो अपना बहुमूल्य समय निकाला है उसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। मैं अपने खिलाड़ियों के सामने एक ऐसे आदर्श व्यक्तित्व को प्रस्तुत करना चाहता हू जिससे खिलाड़ी प्रेरित हो सके। मैं बराबर यह प्रयास करता हू कि खिलाड़ियो को बेहतर सुविधा प्रदान कर सकू। उन्होने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को संसाधन की कमी नहीं होने पायेगी। उनकी प्रतिभा और क्षमता के विकास का काॅलेज प्रशासन पूरा ध्यान रखेगा। साथ ही आये हुये सभी सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा0 जेवियर मारिया राज ने वार्षिक खेल आख्या प्रस्तुत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं को सकुशल सम्पन्न कराने में डाॅ0 जिलाजित चैधरी के साथ कालेज के सभी शिक्षकों का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सी0ओ0 सैमुअल, डाॅ0 (श्रीमती) सीमा शेखर, डाॅ0 अमित मसीह, डाॅ0 जे0के0 पाण्डेय एवं डाॅ0 (श्रीमती) रेखा रानी मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य डाॅ0 एस0डी0 शर्मा, नियन्ता मण्डल के सदस्य डाॅ0 सी0पी0 गुप्ता, डा0 सुशील कुमार राय, डाॅ0 अतुल सिंह, डा0 विकास सरकार, डाॅ0 शोएब हसन, डाॅ0 श्रीराम चैहान, रिकार्डर डाॅ0 ए0के0 एकलफ, सहायक रिकार्डर श्री बृजेश श्रीवास्तव, श्री राजेश जैक्सन एवं सभी खेलो के छायांकन का कार्य श्री सनी सिंह ने किया। इसके साथ काॅलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

डाॅ0 सुशील कुमार राय
(मीडिया प्रभारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *